भाजपा ज्वाइन कराने में मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा की रही महतवपूर्ण भूमिका
देहरादून। कांग्रेस नेता एवं डोईवाला विधानसभा से 2012 में निर्दलीय प्रत्याशी रहे एसपी सिंह ने रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मौजूदगी में अपने समर्थकों संग भाजपा ज्वाइन कर ली। उनको पार्टी में शामिल शामिल करने में मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसका उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जिक्र भी किया।
एसपी सिहं के बालावाला स्थित आवास पर आयोजित सदस्यता ग्रहण सभा में प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद महेन्द्र भटट् व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याक्षी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक ब्रजभूषण गैरोला की उपस्थिति में एसपी सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एसपी सिंह एवं उनके साथियों को सदस्यता दिलाने के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को उनकी क्षमता के अनुसार पार्टी इस्तेमाल करेगी और एसपी सिंह को उचित सम्मान दिया जायेगा। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता दोपहिया वाहन रैली से एसपी सिंह के निवास स्थान पहुँचे। प्रदेश अध्यक्ष l महेन्द्र भटट् ने एसपी सिह का माल्यार्पण कर भाजपा की सदस्यता देते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया तथा आशा व्यक्त की, कि अपनी विशेष छवि के अनुरूप कार्य करते हुए वे पार्टी को डोईवाला विधान सभा, हरिद्वार एवं सम्पूर्ण तराई क्षेत्र में और मजबूत करने का कार्य करेंगें जिससे त्रिवेन्द्र सिंह रावत हरिद्वार लोक सभा सीट पर रिकार्ड 5 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल करने में कामयाब होंगें।
भाजपा में शामिल हुए एसपी सिंह ने कहा कि धारा 370 जब भारतीय जनता पार्टी द्वारा हटाई गई तो उन्हे व्यक्तिगत रूप से इस कदम को सराहा चूंकि कशमीर महाराजा रणजीत सिहं कि सल्लनत कि रियासत थी और जब महाराजा रणजीत सिहं की फौजो के वारिस और हिन्दुस्तान में शामिल है तो जाहिर तौर पर कशमीर भी एक संविधान की तहत ही आना चाहिए था। उन्होने CAA को भी स्वागत योग्य बताया और कहा कि बौध सिख और सब धर्म जो भारत में पैदा हुए है, उन्हे मानने वाले लोगो को भारत की नागरिकता सुलभ रूप से मिलनी चाहिए।