इंग्लैंड को हराकर भारत पहुंचा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हराया।
चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज 3/1 से अपने नाम कर ली है। रविचंद्रन अश्विन व अक्षर पटेल ने पांच पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को समेटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है। जहां उसका मुकाबला जून में न्यूजीलैंड के साथ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।