देहरादून। ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गई है। मौके पर पुलिस पहुंची है।
नटराज चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में उक्रांद के कद्दावर नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार भी घायल हो गए थे, उन्हें घायल अवस्था में एम्स लाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, एम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले के अनुसार, नटराज चौक के पास एक शादी थी, उसी में शिरकत करने काफी लोग पहुंचे थे. मुख्य सडक पर काफी संख्या में गाड़ियां पहुंची थी. उसी दौरान एक ट्रक आया और रौंदता चला गया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, घटना में २ लोगों की मौत की खबर आ रही है, कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। अभी घायलों की संख्या नहीं पता चली है।

