देहरादून। धनोल्टी मसूरी मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सुवाखोली- बुरांशखंडा के बीच दो बाइक सवार पहाड़ी से टूटकर आए बोल्डर की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक युवक अनुज पुत्र स्वर्गीय कल्लन सिंह निवासी दुर्गा एन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड देहरादून की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरे युवक गौरव निवासी कैनाल रोड को इलाज के लिए देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से बर्फबारी देखने बुरांशखंडा की ओर जा रहे थे। सुवखोली से करीब सात किलोमीटर आगे अचानक पहाड़ी से बोल्डर टूटकर उनके ऊपर आ गिरा। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने 23 वर्षीय एक युवक अनुज को मृत घोषित किया। वहीं गंभीर रूप से घायल 16 वर्षीय गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया जहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल यहा है।