मैदानी जिलों में बारिश, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड

137

देहरादून। उत्तराखंड में आज पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश जनपदों में अगले 24 घंटे हल्की बारिश की संभावना है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के भी आसार रहेंगे वहीं तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड दस्तक देगी।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 10 नवंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक तौर पर गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही बूंदाबांदी की संभावना है। पूर्वानुमान के मुताबिक आज कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश की संभावना है। विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और टिहरी जिले में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही कुछ स्थानों में हल्की बारिश के आसार हैं जबकि 4000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होगी। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश बर्फबारी होने से मैदानी इलाक़ों में औसत तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है जिसके बाद पहाड़ के साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड दस्तक देगी।