देहरादून। राजधानी देहरादून के पटेलनगर इलाके में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाली नोट जमा कराने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
डालनवाला थाने में आरबीआई कानपुर के दावा अनुभाग के प्रबंधक प्रणीत की ओर से दर्ज कराई गई पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने देहरादून के पटेलनगर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बीती 1 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच 100 100 के पांच नोट, 200 का एक और ₹100 का एक जाली नोट जमा कराया है, जिनकी जांच करने पर जाली पाए गए।
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसके बारे में अवगत करा दिया गया है।