राजधानी देहरादून में देर रात बह गए दो व्यक्ति, एक का शव बरामद दूसरा लापता

36

देहरादून। कल शाम को हुई भयंकर बारिश के दौरान दो व्यक्ति सड़क किनारे नहर में बह गए जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा लापता है। बधुवार रात्रि में थाना रायपुर को थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत ऑर्डनेंस फैक्ट्री तथा शराब ठेके के मध्य सड़क किनारे नहर में दो व्यक्तियों के डूबने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा।

मौके पर पुलिस टीम को नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसके पास से सुंदर सिंह नाम लिखा हुआ है। एसबीआई बैंक का एक एटीएम कार्ड मिला है। शेष पहचान संबंधी कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए है। नहर में बहे दूसरे व्यक्ति की तलाश हेतु पुलिस तथाSDRF की टीमो द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर पुलिस टीम को एक स्कूटी UK 07 AE 5154 खड़ी हुई मिली है, जो सम्भवः नहर में बहे व्यक्तियों की होना प्रतीत हो रही है, जिसके माध्यम से भी उक्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। मृत व्यक्ति के शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।