राजधानी में भारी बरसात के चलते गिरे दो मकान दो में आई दरार, देखें वीडियो

9

 

पुलिस तथा फायर सर्विस की टीमों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर चलाया राहत एवं बचाव कार्य, घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा मौके पर पहुंच कर लिया स्थिति का जायजा,राहत कार्यो में लगे पुलिस तथा फायर सर्विस के जवानों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

देहरादून। देर शाम से हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में 19 मजदूर बह गए जिनमें से 10 को रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि 9 अभी भी लापता हैं। राजधानी देहरादून में मालसी जू के पास पुलिया का एक साइड धंसने से यातायात प्रभावित हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। ऐसे ही सहस्त्रधारा रोड कृषाली चौक के पास भी एक चारमंजिला बिल्डिंग के नीचे का पुश्ता धंस गया है जिसके चलते बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है। इसके अलावा सहस्त्रधारा क्षेत्र में भी कई मुख्य रास्ते बंद हो गए हैं।

वहीं, कारगीग्रांट क्षेत्र में नदी के किनारे बने दो मकानों के ढहने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है। उक्त सूचना पर कोतवाली पटेल नगर से पुलिस बल तथा फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुँचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।

घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित पुलिस बल तथा फायर सर्विस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी देहरादून द्वारा आसपास के मकानों को खाली कराने तथा मौके पर भीड़ नियंत्रित हेतु समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए, जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

उक्त घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है तथा मौके पर 02 मकान ढह गये है तथा पास स्थित 02 मकानों में दरार आयी है।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा आसपास के 10 मकानों को खाली कराया गया है तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। मौके पर भीड़ नियंत्रण हेतु पीएसी बल को नियुक्त किया गया है।