देहरादून। राजधानी देहरादून में नदी किनारे एक 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के सर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सर पर किसी चीज से वार कर व्यक्ति की हत्या की गई है। घटना राजधानी देहरादून में प्रेम नगर थाना क्षेत्र के पलवल इलाके की है। अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने प्रेम नगर पुलिस को युवक की शिनाख्त कराकर शीघ्र मामले के खुलासे का निर्देश दिया है।