देहरादून। राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर ग्रेट वैल्यू होटल के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को वाहन संख्या एच.आर -49 E-9333 omini में 7 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 84 बोतल मार्का मैकडॉल्ड्स तथा पांच पेटियों में कुल 60 बोतल ट्यूबर बियर का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है।
तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है|
नाम पता अभियुक्त
1- नवीन पुत्र सुरेश कुमार निवासी H.No. 791 कालका पानी वाला पड़ाव पंचकुला हरियाणा।
2- विधान पुत्र राजकुमार निवासी 55/1 डंगवाल मार्ग नियर कालिका मंदिर देहरादून।
3-गौरव पुत्र दलीप H.No. 134/40 मधेपुर दिल्ली।
बरामदगी विवरण
1-कुल 07 पेटी * 84 बोतल* मैकडोवेल्स no 1 मार्का अंग्रेजी शराब कीमती 50,400 रुपए।
2- 05 पेटी *60 * बोतल ट्यूबोर्ग स्ट्रॉन्ग बीयर कीमती 8700 रुपए।