देहरादून। कभी-कभी सिर दर्द हो तो यह सामान्य हो सकता है। लेकिन अगर लगातार सिरदर्द रहे रात में या सुबह तेज सिर दर्द होने से नींद खुल जाए चक्कर आ रहे हैं और दवा लेने से भी कोई राहत नहीं मिल रही हो तो इसे नजरअंदाज ना करें। नाईस अस्पताल एमकेपी चौक देहरादून के न्यूरो सर्जन डॉक्टर राहुल अवस्थी का कहना है कि मौजूदा दौर में सिरदर्द की समस्या के सैकड़ों कारण हो सकते हैं। लेकिन यदि सिरदर्द हर दिन सताए और दिन बढ़ने के साथ दर्द भी बढ़ रहा है तो यह स्थिति ब्रेन ट्यूमर की पूर्व चेतावनी हो सकती है। ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क या उसके आसपास की कोशिकाओं में होने वाली अनियंत्रित वृद्धि की समस्या है। इससे हर साल दुनियाभर में लाखों मौत होती हैं। हालांकि समुचित उपचार से यह बीमारी दूर भी हो जाती है।
दो प्रकार से होता है ब्रेन ट्यूमर
डॉक्टर अवस्थी बताते हैं कि ब्रेन ट्यूमर मुख्य रूप से दो प्रकार का माना जाता है प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर है जो मास्टिक में उत्पन्न होते हैं इसमें मास्टिक के हिस्सों में सती का जोखिम हो सकता है नहीं सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर किसी अन्य अंग से मासिक तक पहुंचते हैं सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर के मरीज प्राइम ब्रेन ट्यूमर की तुलना में ज्यादा होते हैं इसमें जोखिम कारक हो सकते हैं समय रहते इसके लक्षणों की पहचान और इलाज जरूरी है।
यह हे कारण और लक्षण
डॉ राहुल अवस्थी के मुताबिक तनावपूर्ण जीवनशैली, प्रदूषण, ध्रुमपान,ज्यादा रेडिएशन के संपर्क में बने रहना आदि इसके प्रमुख कारण हैं। जबकि लक्षणों की बात करें तो यह ट्यूमर के स्थान और आकार पर निर्भर करते हैं। कुछ ट्यूमर मस्तिष्क के ऊतकों को सीधे नुकसान पहुंचाते हैं। और कुछ ट्यूमर आसपास के हिस्सों पर दबाव डालते हैं। इसमें अक्सर सिर दर्द होना सबसे कॉमन होता है। इसके अलावा अक्सर मतली या उल्टी होते रहना धुंधला दिखाई देना एक हाथ या एक पैर का ठीक से काम ना करना बेहद थकान महसूस होते रहना आदि भी इसके लक्षण है। यदि लक्षण लगातार बने हुए हैं तो तुरंत जांच कराएं।