वरुण गांधी समेत एक दर्जन सांसदों के टिकट पर चली कैंची, मेरठ से राम को मिला टिकट

49

उत्तर प्रदेश में लगातार पार्टी नेतृत्व को अपने बयानों से असहज करते रहे वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट पार्टी ने काट दिया है। यहां से जितिन प्रसाद प्रत्याशी बनाए गए हैं। हालांकि वरुण की मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से पार्टी ने फिर से टिकट देकर उन पर भरोसा जताया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट जीतने का लक्ष्य हासिल करने के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। रविवार की रात घोषित पार्टी की पांचवीं सूची में विभिन्न राज्यों के 111 उम्मीदवार तय किए गए हैं। यूपी के लिए इस सूची में 13 नाम घोषित किए गए हैं जबकि पहली सूची में 51 नाम घोषित किए थे।

इस सूची में कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं। मेरठ सीट से रामायण में राम के पात्र की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट देकर सनातन को सर्वोपरि मानने का संदेश तो दिया ही है, साथ ही पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर पार्टी कार्यकर्ताओं को यह भी बताने की कोशिश की है कि अनुशासनहीनता करने वालों के लिए कोई रहम नहीं बरता जाएगा।

भाजपा ने यूपी के लिए जारी दूसरी सूची में जातीय समीकरण साधने पर फोकस रखा है। इस लिहाज से कई मौजूदा के सांसदों की दावेदारी पर कैंची चलाई गई है। पार्टी की ओर से रविवार को जारी 13 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में नौ नए चेहरे को उतार कर कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं।

इन सांसदों के कटे टिकट
जिन मौजूदा सांसदों के टिकट पर कैंची चली है, उनमें सबसे वरिष्ठ नेता और बरेली से आठ बार के सासंद रहे संतोष गंगवार, पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी, केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र रावत, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य, कानपुर नगर सीट सत्यदेव पचौरी, मेरठ सीट से राजेंद्र अग्रवाल, बहराइच (आरक्षित) से अक्षयवर लाल गौड़, हाथरस (आरक्षित) के सांसद राजवीर सिंह दिलेर शामिल हैं। हालांकि, सत्यदेव पचौरी ने कानपुर लोकसभा और वीके सिंह गाजियाबाद लोकसभा ने सूची से पहले ही खुद चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी।

भाजपा ने इस सूची में सिर्फ दो मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताया है। सुल्तानपुर से मेनका गांधी और अलीगढ़ से सतीश गौतम को फिर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से रविवार को जारी 13 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में 9 नए चेहरे के उतारा है।

लोकसभा की 80 सीटों में से 75 सीटें भाजपा ने अपने पास रखी हैं, जबकि पांच सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ रखी है। इनमें बिजनौर और बागपत रालोद और मिर्जापुर एवं रॉबर्टसगंज अपना दल (सोनेलाल) और घोसी सुभासपा को दी गई है। भाजपा ने अब तक अपने कोटे की 75 सीटों में से 63 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी
रायबरेली, मछलीशहर, कैसरगंज, प्रयागराज, फुलपुर, कौशांबी, बलिया, गाजीपुर, भदोही, देविरया, मैनपुरी और फिरोजाबाद सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित होना बाकी है।

इसी तरह वैश्य मतों को साधने के लिए पार्टी ने गाजियाबाद से सांसद और केन्द्रीय जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अतुल गर्ग को वहां से उतारा है। जबकि, बाराबंकी के सांसद गाजियाबाद से वैश्य मतों को साधा उपेन्द्र रावत को भी उनकी अश्लील वीडियो वायरल होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। पहली सूची में उम्मीदवार घोषित किए गए रावत का टिकट काटकर भाजपा ने उनके स्थान उनकी ही बिरादरी की राजरानी रावत को टिकट दिया गया है।