अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। नगर निगम देहरादून के मोथरोवाला वार्ड से निवर्तमान पार्षद एवं भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी मामचंद वर्मा ने वार्ड के दौड़वाला क्षेत्र में समर्थकों संग जनसंपर्क किया और स्थानीय लोगों से अपने पक्ष में मतदान को अपील की। इस दौरान, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और अपनी योजनाओं को साझा किया।
मामचंद वर्मा ने कहा कि मेरे द्वारा वार्ड में अनगिनत विकास कार्य किए गए हैं और जो कार्य अभी अधूरे हैं, उन्हें पूरा करने की मेरी पूरी योजना है। यदि क्षेत्र की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो मेरी प्राथमिकता वार्ड में अधूरे कार्यों को पूरा करना होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका चुनावी प्रचार उनके द्वारा किए गए कार्यों पर आधारित है, और उनका मुख्य उद्देश्य वार्ड की समग्र प्रगति और विकास को सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी लोग उपस्थित रहे। मामचंद वर्मा ने क्षेत्रवासियों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि उनका प्रयास वार्ड के विकास में एक नई दिशा देने का होगा।