वार्ड 62: रॉबिन का साथ मिलने से मजबूत हुई अभिनय की स्थिति

16

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन, नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह वितरण के बाद दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा अपने रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने में लगी हुई है। नगर निगम के वार्ड नंबर 62 ननूरखेड़ा से कांग्रेस टिकट के दावेदार रहे राहुल पवार रोबिन ने भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद पार्टी प्रत्याशी अभिनय बिष्ट को अपना समर्थन दे दिया है। जिससे कांग्रेस प्रत्याशी अभिनव बिष्ट की स्थिति बहुत मजबूत हो गई है। राहुल पवार रोबिन इस क्षेत्र से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे हैं। धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले राहुल पवार रोबिन के पास युवाओं की एक बड़ी टीम है जो कि अब उनके साथ ही अभिनय बिष्ट के समर्थन में खुलकर आ गई है। समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने के कारण क्षेत्र में रॉबिन का बड़ा प्रभाव माना जाता है। जिसका निश्चित रूप से चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लाभ मिलना तय माना जा रहा है।