विधायकों के लैपटाॅप पर जनता के करोड़ों खर्च, सुचना का अधिकार में हुआ खुलासा

160

देहरादून। उत्तराखंड में जिस तरह से माननीयों के ठाठ-बाट हैं, सरकारी खर्चे हैं, उससे दूर-दूर तक इस बात का एहसास नहीं होता कि ये वही उत्तराखंड है, जो हजारों करोड़ रुपए के कर्ज में डूबा है। इसका खुलासा RTI से हुआ है। उत्तराखंड में विधायकों को लैपटाॅप देने पर जनता के 3 करोड़ 37 लाख रूपये से अधिक खर्च हो चुके है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये हाल तब है जब उत्तराखंड पर करीब 68 हजार करोड़ का कर्ज है।

आरटीआई(RTI) में हुआ ये खुलासा
दरअसल, काशीपुर निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट नदीमुद्दीन ने विधानसभा के लोक सूचना अधिकारी से विधायकों की सुविधाओं पर खर्च की सूचनाएं मांगी थी। जिसके जवाब में उत्तराखंड विधान सभा सचिवालय ने ये जानकारी उपलब्ध कराई है। नदीमुद्दीन के मुताबिक विधानसभा सचिवालय के लोक सूचना अधिकारी/अनुसचिव मनोज कुमार ने अपने पत्रांक 146 दिनांक 9 मार्च 2023 से विधानसभा के सदस्यों को लैपटाॅप उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी सूचनायें उपलब्ध करायी गयी है। उन्हें उपलब्ध सूचना के अनुसार राज्य गठन से पांचवी विधानसभा के सदस्यों तक 5 बार सभी 71 विधायकों को लैपटाॅप दिये गये है जिस पर कुल 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये की धनराशि खर्च हुई है। प्रत्येक विधायक को प्रत्येक कार्यकाल के पहले वर्ष में एक लैपटाॅप दिया गया है। कुछ वर्षों में प्रिंटर, वेब कैमरा तथा बैग भी उपलब्ध कराने की सूचना दी गयी है। आरटीआई के इस खुलासे से लोग हैरान हैं।

आरटीआई एक्टिविस्ट नदीमुद्दीन को विधानसभा सचिवालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार 2004 में 58,66,588 रूपये खर्च करके 71 लैपटाॅप 82628 रुपये प्रति लैपटाॅप की दर के उपलब्ध कराये गये। जबकि 13208 रुपये प्रति प्रिंटर की दर के 71 प्रिंटर भी 9,37,768 रू.खर्च करके उपलब्ध कराये गये।

2007 में 71 विधायकों को 7019231र रुपये कीमत के लैपटाॅप टैक्स सहित 51,83000 रुपये खर्च करके उपलब्ध कराये गये। जबकि 8550 रुपये की कीमत के प्रिंटर टैक्स सहित 6,31,332 रुपये खर्च करके उपलब्ध कराये गये।

वर्ष 2012 में 71 विधायकों को 59915 रुपये कीमत का लैपटाॅप 1800 रूपये की कीमत का बैग तथा 4429 रुपये कीमत का वेब कैमरा टैक्स सहित 49,26,385 रुपये खर्च करके उपलब्ध कराये गये।

2014 में 59390 रुपये की कीमत के 3 लैपटाॅप टैक्स सहित 187078 खर्च करके 4965 कीमत के 3 प्रिंटर 14895 रुपये खर्च करके उपलब्ध कराये गये।

वर्ष 2017 में 71 विधायकों को 64625.42 की कीमत के लैपटाॅप टैक्स सहित 54,14,917.68 खर्च करके तथा 8250 रुपये कीमत के प्रिंटर टैक्स सहित 6,91,185 रुपये खर्च करके उपलब्ध कराये गये।

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार पांचवी विधानसभा (2022) के सदस्यों को लैपटाॅप एवं प्रिंटर उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक विधायक के खाते में 139000 रुपये स्थानांतरित कर दिये गये है। इस प्रकार 71 विधायकों के खाते में लैपटाॅप के लिए हस्तांतरित धनराशि की गणना 98 लाख 69 हजार रुपये है।