विवेकानंद नेत्रालय द्वारा किया गया ‘द रेटीना डायलॉग’ कार्यक्रम का आयोजन

399

देहरादून। विवेकानन्द नेत्रालय रामकृष्ण मिशन आश्रम किशनपुर देहरादून द्वारा ‘द रेटीना डायलॉग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विश्व विख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ0 ज्योतिरमय विश्वास एवं डी हर्षा भट्टाचार्या व अन्य डॉक्टर अपने व्याख्यान देकर कार्यक्रम में उपस्थित सैकडों नेत्र चिकित्सको का मार्ग दर्शन किया।

रामकृष्ण मिशन देहरादून के सचिव स्वामी असीमात्मानन्द महाराज ने समस्त आगन्तुकों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा, ‘इस संसार के सभी डॉक्टर भगवान का स्वरुप है। हमारे जीवन का मुख्य उद्देश्य परिपूर्णता को प्राप्त करना है, हमको अपने कार्यों को इमानदारी से शत प्रतिशत करने पर जो संतुष्टि मिलती है यह हमें परिपूर्णता की दिशा में अग्रसर करती है।”

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता शंकरा नेत्रालय चैन्नई के विश्व विख्यात वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ0 ज्योतिरमय बिश्वास द्वारा अपने अनुभवों का निचोड साझा कर प्ररेणात्मक व्याख्यान से उपस्थित चिकित्सकों का मार्ग दर्शन किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री शंकरदेया नेत्रालय के विख्यात वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ0 हर्षा भट्टाचार्या द्वारा अपने वक्तव्यों से युवा चिकित्सकों में ऊर्जा का प्रवाह किया गया।

इनके अलावा कार्यक्रम को विख्यात नेत्र चिकित्सकों डॉ0 अजय अरोरा, दृष्टि आई हॉस्पिटल देहरादून से डॉ सौरभ लूथरा, डॉ0 रेनू धस्माना, डॉ0 दिवा कान्त मिश्रा, डॉ0 शालिनी सिह, डॉ0 चिन्तन देसाई य डॉ0 मोहित गर्ग द्वारा सम्बोधित किया गया। युवा नेत्र चिकित्सकों के मध्य जटिल नेत्र रोग शोध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम पुरुस्कार 10 हजार रुपये व द्वितिय पुरुस्कार 5 हजार रुपये का दिया गया व सभी अन्य प्रतिभगीयों को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।

विवेकानन्द नेत्रालय की चिकित्ता अधीक्षका डॉ मानसी गुसाई पोखरीयाल द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी। डॉ0 मोनिका व डॉ0 दिक्षा ने संयुक्त रूप से मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में स्वामी अन्नपूर्णानन्द, स्वामी कप्लेशानन्द, डॉ0 बन्दना, डॉ0 अनुसा पंवार, डॉ0 साक्षी देसाई, डॉ0 हसन, डॉ0 पलास, डॉ0 मनीषा एवं डॉ0 तृष्णा सहित 62 डॉक्टर उपस्थित रहे।