वेलमेड हॉस्पिटल में आत्महत्या रोकथाम के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

416

देहरादून। राजधानी देहरादून के टर्नर रोड स्थित वेलमेड हॉस्पिटल में शुक्रवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जन जागरुकता के लिेए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उत्तरांचल पीजी कॉलेज के नर्सिंग विभाग की छात्राओं ने नाटक व पोस्टर के माध्यम से लोगों को आत्महत्या के बचाव व रोकथाम के बारे में बताया।

उन्होंने लोगों को बताया कि यदि आप अपने आसपास किसी भी व्यक्ति को मानसिक तनाव में देखें तो उनकी मदद करें, उनसे बात करें ताकि वह आत्महत्या की कगार पर ना पहुंच पाएं।

वेलमेड हॉस्पिटल प्रबंधन ने पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर वेलमेड हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ0 चेतन शर्मा, डॉ0 ईशान शर्मा, सौरभ शर्मा, राजेन्द्र पुनेठा, सुनील कुकरेती, गुरप्रीत सिंह, लता गड़िया, उत्तरांचल पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल विनिता दास, संगीता, साक्षी कोठियाल, हर्षमाणि आदि मौजूद रहें।