शिव मंदिर खेड़ा अफ़गान में लगे कांवड़ सेवा शिविर में भोलों दवाई व मरहम पट्टी लगाकर सेवा कर रहे मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य।
शिविर में लगे शिव मंदिर व सांस्कृतिक कमेटी के सदस्य खूब कर रहे भोलों की सेवा शिविर की जमकर हो रही हैं तारीफ़
कांवड़ सेवा शिविर में रोजाना सैकड़ों भोले कर रहे आराम वह प्रसाद ग्रहण।
खेड़ा अफगान के शिव मंदिर में लगे कांवड़ सेवा शिविर में हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने शिवालयों की ओर जा रहे भोले की शिव मंदिर खेड़ा अफ़गान में कमेटी सदस्य व मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य जमकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर सेवा में डिम्पल, जय प्रकाश, अमित सैनी, अनुज उपाध्याय, सूरज, प्रवेश सैनी, नवाब, विनय गर्ग, सोनू , आशीष, कंवरपाल, अनिल सैनी, प्रफुल गुप्ता, मोनू उपाध्याय सहित दर्जनों युवा सेवा कर रहे हैं
✍️✍️खालिद मलिक/ नितिन सैनी,