समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

123

देहरादून। समाजवादी पार्टी देहरादून की नव गठित जिला कार्यकारिणी की बैठक पहली बैठक समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय परेड ग्राउंड देहरादून मे सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि भाजपा की सरकार धरातल पर विकास कार्य नही करती है और भ्रामक प्रचार ज्यादा करती है भाजपा की सरकार ने जनता के किया हुआ एक भी वायदा पुरा नही किया है देश के प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था वह भी चुनावी जुमला निकला है, भाजपा देश की जनता का ध्यान ज्वलन्त मुद्दों महगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से हटाने के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं का दोहन करने पर आतुर हैं, देश की जनता भाजपा सरकार की नाकामियों को समझ चुकी है और देश की मोदी सरकार को 2024 मे विदा करने का मन बना चुकी है।

बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव समाजवादी पार्टी देहरादून के जिला प्रभारी गुलफाम अली ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए पुरी तरह से तैयार है समाजवादी पार्टी बूथ लेवल पर छोटी – छोटी सभाएं करके भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करेगे। गुलफाम अली ने कहा है कि उतरखणड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी जी जितनी बार भी जीरो टोरलेनस की बात करते हैं सरकारी कार्यालयों मे और ज्यादा भ्रष्टाचार बढ जाता है, उतरखणड की भाजपा सरकार एक और तो सक्त भू-कानून की बात करती हैं और दुसरी ओर देश वह विदेशों में रोड शो कर उधोगपतियो को आमंत्रित करती है, भाजपा मूल-निवासी व सक्त भू-कानून पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा ने की और बैठक का संचालन जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने किया। बैठक में समाजवादी पार्टी के सगठन को बूथ लेवल पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सर्व समिति से प्रस्ताव पास कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव ने उत्तरकाशी जनपद के सिलकयारा सुरंग से 41 मजदूरों को बाहर निकालने वाले रेट होल माईनरो को एक-एक लाख रूपये का चेक देने व उतरखणड मे इससे पहले आई प्राक्रतिक आपदाओं मे बढ-चढ कर उतरखणड के लोगों की मदद करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी का आभार व्यक्त किया, जबकि उतरखणड की धामी सरकार 41 मजदूरों को बाहर निकालने वाले रेट होल माईनरो को मात्र पचास पचास हजार रुपए दिये है।

 बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर कडा भू-कानून लागू करने  का समर्थन किया और उतरखणड राज्य गठन दिवस 9 नवमबर 2000 से पहले जो भी व्यक्ति उतरखणड मे रह रहा धा उसको उत्तराखंड का निवासी मानकर एक जैसा निवास प्रमाण पत्र जारी करने की माँग की गई, मूल-निवास के लिए 1950 की कट आफ डेट का विरोध करने का निर्णय किया गया क्योंकि यह भारत के संविधान की मुल भावना के विरूद्ध है।

 जिला कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने वालो मे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल, राष्ट्रीय सचिव (अ0स0) जिला प्रभारी गुलफाम अली, जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा, महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव उतरखणड प्रभारी श्रीमती तृप्ति अवस्थी, महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती रूही अंजुम, शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डाक्टर राकेश पाठक, जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, प्रदेश मुख्य प्रवकता संजय सिह, जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद नासिर मसूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती हेमा बोरा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नेगी, लियाकत अब्बासी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव,नरेंद्र गुजर, नईम अब्बासी, महानगर अध्यक्ष सुरेश यादव, जिला उपाध्यक्ष हारुन सलमानी, इम्तियाज मलिक, श्रीमति रेखा मोरय, लोहिया वाहनी के जिला अध्यक्ष नफीस अहमद, पूर्व डीएसपी जी सी यादव, राव दानिश जिला कोषाध्यक्ष शशी कुमार यादव पूर्व सैनिक सईद अहमद , सजय मल्ल अड़ी शामिल रहे।