देहरादून। हरिपुरकलां क्षेत्र स्थित एक होटल में खाना खाने को लेकर शुरू हुआ विवाद देर रात सार्वजनिक हुड़दंग में तब्दील हो गया। सूचना मिलने पर थाना रायवाला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लेने के प्रयास किए। लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ गया, जिसके बाद पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा पहले ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। उसी के तहत यह त्वरित कार्रवाई की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
स्थान: हरिपुरकलां, देहरादून
विवाद: होटल में खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद
पुलिस की कार्रवाई: मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास, लेकिन जब स्थिति बिगड़ी तो 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण:
गौरव दत्त (43 वर्ष)
निवासी: राणा कॉलोनी, हरिपुरकलां
आकाश (30 वर्ष)
निवासी: मोतीचूर लाइनपार, हरिपुरकलां
पुनित शर्मा (29 वर्ष)
निवासी: मोतीचूर लाइनपार, रायवाला
राजेश मालवीय (32 वर्ष)
निवासी: शिक्षक कॉलोनी, खारगोम, मध्य प्रदेश
रवि अहीरवाल (22 वर्ष)
निवासी: ग्राम खोया, तहसील गोराई सागर, मध्य प्रदेश
नितिन अहीरवाल (20 वर्ष)
निवासी: ग्राम खोया, तहसील गोराई सागर, मध्य प्रदेश
पुलिस का संदेश:
देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की सख्त कार्रवाई से शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों को बल मिला है।