सास बहू का झगड़ा पहुंचा थाने, बहू का आरोप मोबाईल का सारा डाटा ‘खा’ जाती है सास

320

घरों में सास-बहू के झगड़े तो आम हैं। कभी कामकाज को लेकर तो कभी पहनने ओढ़ने और कभी दहेज को लेकर। लेकिन यहां सास-बहू का झगड़ा कुछ ‘हाइटेक’ है। यह झगड़ा घर से निकलकर थाने तक पहुंच गया। महिला ने तब झगड़े के कारण की तहरीर थानेदार को दी तो एक बारगी वह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। हालांकि झगड़े को गंभीरता से लेते हुए तहरीर ली और महिला से कारण बताने को कहा। माहिला ने बताया कि उसकी सास दिनभर मोबाइल में लगी रहती है। जब वह रात को मोबाइल प्रयोग करना चाहती है तो इसका डाटा खत्म हो चुका होता है। अब वह यह बर्दाश्त नहीं कर सकती कि मोबाइल का सारा डाटा सास खत्म कर दे। वह सास से अलग रहना चाहती है।

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी बहू ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि रोजाना सुबह उसके पति काम पर चले जाते हैं। वह दिनभर घर के काम में व्यस्त रहती है, बच्चों को संभालती है। इस दौरान उसकी सास घर के फोन को अपने पास रख लेती है और पूरे दिन रील और अन्य चीजें मोबाइल पर देखती रहती है। शाम तक सास पूरा डाटा खत्म कर देती है। दिनभर काम करने के बाद रात को जब उसे समय मिलता है और वह मोबाइल प्रयोग करना चाहती है तो मोबाइल में डाटा ही नहीं बचता। उसने पति से भी इसपर बात की लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उसने पति से भी साफ साफ कह दिया है कि अब वह सास के साथ नहीं रह सकती। पति से यहां तक कह दिया है कि साथ रहना है तो उसको नया मोबाइल दिलाया जाए और उसमें डाटा भी अनलिमिटेड हो। बहू ने बताया कि पति ने दोनों ही शर्तों को मानने से मना कर दिया। इतना ही नहीं लगे हाथ महिला ने सास पर दहेज मांगने का आरोप भी मढ़ दिया। सदर बाजार थाना प्रभारी प्रवेश सिंह ने बताया कि ऐसा मामला आया था। घर न टूटे इसलिए पति, सास-बहू को बुलाकर समझाया गया। इसके बाद सब साथ रहने की बात कहते हुए हंसी-खुशी चले गए।