1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट को भेजने के दिये निर्देश

343

देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें स्कूल खोले जाने की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि उत्तराखंड में कक्षा 6 से 11 तक के सभी छात्र छात्राओं के लिए फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे। इसे लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए जल्द प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट को भेजने के निर्देश दिए।