24 वर्षीय युवती नाबालिग किशोर को लेकर फरार, पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज

24

देहरादून। अक्सर पुरुषो पर महिलाओ के यौन शोषण करने व बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप तो लगते ही रहते है। लेकिन हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने नाबालिग पुत्र का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए एक युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का आरोप है की युवती उसके पुत्र को घर के बाहर से स्कूटी पर बैठा कर फरार हो गई। वही, ज्वालापुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के गोविन्दपुरी निवासी महिपाल सिंह रौतेला ने शिकायत कर बताया कि उसके 17 वर्षीय पुत्र को बिल्वकेश्वर निवासी 24 वर्षीय साक्षी ने डरा धमका कर अपने जाल में फसाया हुआ है और उसका शारीरिक शोषण करती है। बीते 01 अक्टूबर को साक्षी की माँ और बहन उनके घर आए और दोनों की शादी करने की बात कही। जिसके बाद महिपाल ने उन्हें बेटे की पढ़ाई का हवाला देते हुए इंकार कर दिया। जिसके बाद साक्षी उसके पुत्र को उसके घर के बाहर से स्कूटी पर बैठा कर फरार हो गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच की जा रही है।