इन्डियन बैंक ने 1500 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई से शुरू हो गए हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है.
नई दिल्ली। बैंक में नौकरी की तलाश है तो इंडियन बैंक में निकली इन वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस के 1500 पदों पर भर्ती निकाली है. इस ड्राइव के माध्यम से न केवल कैंडिडेट्स को बैंक के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा बल्कि आगे चलकर नौकरी के अवसर भी मिलेंगे. इन पदों के लिए एप्लीकेशन लिंक खोल दिया गया है इसलिए इच्छुक हों तो फटाफट अप्लाई कर दें।
क्या है लास्ट डेट
इंडियन बैंक के अप्रेंटिस पद पर आवेदन आज यानी 10 जुलाई से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है. इस समय सीमा के अंदर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें।
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इंडियन बैंक के अप्रेंटिस पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाना होगा. यहां से आप अप्लाई भी कर सकते हैं, वैकेंसी के बारे में विस्तार में जानकारी भी पा सकते हैं और आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी डिस्प्लिन में बैचलर्स की डिग्री ली हो. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 20 से 28 साल के बीच हो. पात्रता संबंधी बाकी जानकारी वेबसाइट पर दिए नोटिस में चेक कर सकते हैं।
शुल्क कितना लगेगा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. ये फीस जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. वहीं एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है।
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के माध्यम से होगा. एक चरण पास करने वाले ही अगले चरण में जाएंगे और सभी चरण पार करने के बाद ही चयन अंतिम होगा।
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी indianbank.in पर.
यहां आपको लॉगिन सेक्शन में आपको रजिस्ट्रेशन लिंक दिखायी देगा इस पर क्लिक करें.
ऐसा करने के बाद जो पेज खुले उस पर जाकर एप्लीकेशन भरें.
अब अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें और जो शुल्क मांगा जा रहा हो, वो भी भरें.
इतना करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें. अब आपका आवेदन पूरा हो गया. इस पेज को संभालकर रख लें, ये कॉपी आगे आपके काम आ सकती है।