Dehradun: देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

83

देहरादून। राजधानी देहरादून में देर रात यूपी से किसी वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाश एवं पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोलों लगने से बदमाश घायल ही गया। प्रेमनगर टी स्टेट में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जानकारी मिलते ही एसएसपी और एस पी सिटी ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया।

जिले के पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर जिलेभर में सभी आउटपोस्ट पर सघन चेकिंग जारी है। देर रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र के दरू चौक टी स्टेट में पुलिस टीम गश्त पर थी तभी उसे एक संदिग्ध अवस्था में एक युवक नजर आया पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। जिसके बाद पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई जो बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह घायल होकर वहीं गिर गया। बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा बरामद हुआ, घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको उपचार के लिए दून चिकित्सालय रेफर किया गया डॉक्टर ने उसके पर से गोली निकाली और भर्ती कर दिया है।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली बदमाश अनुभव त्रिपाठी 23 वर्ष पुत्र सुदेश त्रिपाठी निवासी सनेमा रोड हरदोई उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य हैं व पूर्व में भी लखनऊ में वाहन चोरी में जेल गया है। बदमाश के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।