अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय राजीव भवन में नगर निगम के समस्त वार्डों से कांग्रेस प्रत्याशियों एवं मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी,पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जोशी,कांग्रेस नेता संजय शर्मा एवं नगर निगम चुनाव में देहरादून के प्रभारी प्रकाश जोशी, विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी उपस्थित रहे।
इस दौरान पार्षद प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए प्रकाश जोशी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी राजधानी नगर निगम के प्रत्याशी चयन को लेकर के मुझे सौंपी थी उसे मैंने अपनी पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करने का प्रयास किया है, यह हो सकता है कि सभी लोग मुझसे सहमत ना हो परंतु मैंने हर निर्णय सिर्फ और सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता के हित में लिया है। प्रकाश जोशी ने कहा कि सभी पार्षद प्रत्याशी मेयर प्रत्याशी के साथ मिलकर अपने चुनावी सामग्री का वितरण करें एवं चुनाव प्रचार प्रसार सामूहिक होना चाहिए। स्वयं के साथ-साथ मेयर प्रत्याशी का भी परस्पर प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की जाती है वह पार्टी के समस्त कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना सुनिश्चित करें।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री शूरवीर सजवान ने कहा की राजधानी देहरादून में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को लेकर एक ऊर्जा का भाव है तथा सभी लोग उत्साहवर्धन तरीके से मेयर के प्रत्याशी का समर्थन करने का मन बना चुके हैं। निश्चित रूप से 23 तारीख को देहरादून नगर निगम में मेयर पद पर कांग्रेस जीतेगी एवं कांग्रेस का बोर्ड नगर निगम देहरादून में स्थापित होगा। सभी पार्षद प्रत्याशी आपसी भाईचारे के साथ आपसी सामंजस्य के साथ क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें। आपका सामूहिक प्रचार प्रसार जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कांग्रेस इस एकजुटता के साथ इस नगर निगम चुनाव में नजर आ रही है, निश्चित रूप से नगर निगम के चुनाव परिणाम अप्रत्याशित रूप से कांग्रेस के पक्ष में होंगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एकजुटता का संदेश समूचे प्रदेश में गया है और एकता में जो शक्ति होती है उसे भेजने का काम इतना आसान नहीं होता भाजपा जितना जतन कर ले, जितना शासन प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस को दबाने का काम कर रही है, परन्तु कांग्रेस का कार्यकर्ता उसके उलट अपनी ऊर्जा के साथ मैदान में डटा रहेगा। सभी पार्षदगण बधाई के पात्र है उन्हें अपने प्रचार प्रसार के साथ सामूहिक रूप से मेयर प्रत्याशी का प्रचार प्रसार भी संचालित करना होगा। हमको यह जीत अप्रत्याशित रूप से प्राप्त होगी।
इस अवसर पर नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने बताया की छात्र हितों को लेकर संघर्षों के आंदोलन को लेकर चाहे राज्य आंदोलन हो या फिर छात्रों या फिर सामाजिक आंदोलन में प्रतिभाग़ करते हुए मुखर हुआ। आज कांग्रेस पार्टी ने मुझे इस योग्य समझा मैं पार्टी नेतृत्व का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं और अपने समस्त कार्यकर्ताओं से आशा अपेक्षा करता हूं कि आने वाले समय में अपना भरपूर सहयोग एवं समर्थन कांग्रेस के पक्ष में करेंगे। देहरादून की समस्त जनता से अपील करना चाहता हूं हम सब पिछले 15 वर्षों से ट्रिपल इंजन तक को देख चुके हैं,आज निकाय से लेकर के देश की संसद तक भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि हैं किंतु देहरादून बद से बदतर होता चला गया है। मैं देहरादून की समस्त जनता से अपील करता हूं कि इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें हमें सेवा का अवसर दें निश्चित रूप से देहरादून के खोए हुए स्वरूप को वापस दिलाने में हम भरपूर प्रयास करेंगे। यदि हमें अवसर मिला तो देहरादून की हरियाली को वापस लाने के लिए प्रत्येक वर्ष 2 लाख वृक्षारोपण किए जाएंगे और 5 वर्षों में लगभग 10 लाख वर्षों से भरा देहरादून होगा और हरित देहरादून का सपना साकार किया जाएगा। पलटन बाजार और देहरादून शहर के अन्य बाजारों में हाईटेक महिला शौचालय की व्यवस्था की जाएगी, वार्डों में जहां कहीं भी नगर निगम की जमीन होगी वहां बच्चों के लिए खेलने कूदने के पार्क बनाए जाएंगे ताकि बच्चे मोबाइल पर खेलने की बुरी आदतों से बच सके, वरिष्ठ नागरिकों के लिए नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों पर पार्क एवं वाचनालयों की व्यवस्था की जाएगी।
पोखरियाल ने कहा कि मैं देहरादून की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं इस बार भारतीय जनता पार्टी के घमंड को तोड़ने के लिए नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस का साथ दे जो भारतीय जनता पार्टी के दुर्व्यवहार पर रोक लगाने का काम करेगी। सभी पार्षद प्रत्याशियों से अपील है की एकजुट होकर के चुनाव प्रचार प्रसार में प्रतिभा करें कांग्रेस को जिताएं। मुझे उम्मीद ही नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि आप सब लोगों के उत्साह से इस बार नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनने जा रहा है।
इस अवसर पर बैठक में गोदावरी थापली, पूर्व विधायक राजकुमार, पार्षद हरिप्रसाद भट्ट, रमेश कुमार मंगू, इलियास अंसारी, अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, सुमेंद्र बोहरा सुशांत, उर्मिला थापा, स्वर्णिम राज, जाहिद अंसारी, डॉ.प्रतिमा सिंह, विजय प्रताप मल्ल, ओमप्रकाश सती, सुनील जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी, सूरत सिंह नेगी, पूर्व डिप्टी मेयर अजीत रावत, अजय सूद, नीनू सहगल, सौरव उनियाल, अनिकेत शर्मा, राहुल पंवार रॉबिन, अभिनय बिष्ट, अभिनव थापर, मोहन गुरूंग, सुभाष धस्माना, यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, कुलदीप जखमोला आदि उपस्थित थे।