अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। नगर निगम देहरादून के वार्ड 85 मोथरोवाला में भाजपा प्रत्याशी मामचंद वर्मा की स्थिति दिन प्रतिदिन मजबूत होते जा रही है। इस वार्ड से भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे सोबत सिंह रमोला की स्थिति अब दिन प्रतिदिन कमजोर होती दिख रही है।
रविवार को उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपेक्षाकृत भीड़ नहीं जुटी। जिससे उनको नुकसान होना तय माना जा रहा है। चुनाव की शुरुआत में सोवत सिंह रमोला महालक्ष्मी पुरम, विष्णु पुरम, डांडी जैसे कई इलाकों में अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए थे जिसको देखते हुए उस समय माना जा रहा था कि वह भाजपा प्रत्याशी को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। परंतु जब से क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली ने वार्ड में अपनी सक्रियता बढ़ाई है तभी से सोबत सिंह रमोला के चुनाव की रंगत फीकी पड़ने लगी है। जिसका सीधा फायदा भाजपा प्रत्याशी मामचंद वर्मा को हो रहा है।
रविवार को वार्ड मे एक विशाल जनसभा का आयोजन कर भाजपा प्रत्याशी मामचंद वर्मा ने अपनी ताकत का अहसास कराया। जनसभा को मेयर पद के प्रत्याशी सौरव थपलियाल, क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री खेम सिंह पाल, उमादत्त सेमवाल, राजेश कांबोज, वीरेन्द्र पोखरियाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।