सोना असली है या नकली! अपने मोबाईल में डाउनलोड करें यह ये ऐप, खोल देगा पोल

49

 

देहरादून। आजकल हर चीज में स्कैम देखने को मिल रहा है. कहीं पर बैंक अकाउंट खाली हो रहे हैं तो कहीं पर लाखों रुपये में नकली सोना बेचा जा रहा है. अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो स्कैम से बचने के लिए इस ऐप का यूज कर सकते हैं. इसके जरिए आपको पता चल जाएगा कि आपके पास जो गोल्ड है वो असली है या नहीं.

सोना असली है या नकली? इसका पता लगाने के लिए आप इस सरकारी ऐप का यूज कर सकते हैं. क्योंकि अक्सर लोगों के मन में ज्वैलरी खरीदते समय ये सवाल आता है कि जो ज्वैलरी उन्होंने खरीदी है, वो असली है भी या नकली है. ऐसे सवालों से निपटेन के लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने एक ऐप भी बीते सालों में लॉन्च किया था. जिसे इस्तेमाल करना कई लोगों को नहीं आता है. सोना खरीदने वाले भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के ‘BIS केयर ऐप’ की मदद ले सकते हैं. इस पर सभी ISI और हॉलमार्क-सर्टिफाइड सोने और चांदी की ज्वैलरी को ट्रैक करने में मदद कर सकता है।

कैसे चेक करें सोना असली है या नकली?
कोहिनूर आर्ट ज्वैलर्स माजरा देहरादून के एमडी शेख इक़बाल हुसैन ने बताया कि BIS केयर ऐप के जरिए यूजर्स रियल टाइम में हॉलमार्क वाले सोने की ज्वैलरी की प्योरिटी कंफर्म करता है. ये ऐप Android और Apple iPhone यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा. बीआईएस वेबसाइट FAQ के मुताबिक, गोल्ड ज्वैलरी की हॉलमार्किंग 6 कैटगरी में की जा सकती है जिसमें 14K, 18K, 20K, 22K, 23K और 24K शामिल है।

इस ऐप के जरिए किसी भी प्रोडक्ट या आइटम पर ISI मार्क, हॉलमार्क और CRS रजिस्ट्रेशन मार्क की ऑथेंटिसिटी वेरिफाई करता है. बस प्रोडक्ट या आइटम पर शो हो रहे लाइसेंस नंबर/HUID नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर को लिखें और मैनुफैक्चरर का नाम और एड्रेस, लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन वैलिडिटी, लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन जैसी सभी डिटेल्स मिल जाएंगी।

बीआईएस केयर ऐप का यूज कैसे करें
शेख इक़बाल हुसैन ने बताया कि इसके लिए सबसे पहले ऐप डाउनलोड कर के रजिस्ट्रेशन करना होगा. ISI और हॉलमार्क के जरिए आपका काम हो जाएगा. वेरिफाई लाइसेंस डिटेल्स पर क्लिक करें. अब आप मार्क के साथ प्रोडक्ट की ऑथेंटिसिटी चेक कर सकते हैं। HUID नंबर के साथ हॉलमार्क की गई ज्वैलरी आइटम की पहचान की जा सकती है. HUID का मतलब हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर है. ध्यान दें कि बिल पर छह अंकों का HUID कोड लिखा होना जरूरी नहीं है. इसलिए आपको इस कोड के बारे में जानकारी उस स्टोर से मिलेगी जहां से आप खरीदारी कर रहे हैं।