थानों रोड पर घूमने गए युवक को हाथी ने पटककर मार डाला

262

देहरादून। दोस्त के साथ घूमने गए युवक को हाथी ने पटक दिया जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शाम 6:00 बजे करीब सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि रायपुर थानों रोड़ पर सोडा सरौली के पास हाथी ने एक व्यक्ति को पटक दिया है जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

कॉलर हेमराज शर्मा ने बताया कि उसका दोस्त शाबाज निवासी ओगल भट्टा क्लेमेंटाउन और वह अन्य साथियों के साथ थानों रोड सोडा सरोली घूमने आया था कि वहां हाथी ने उनके दोस्त शाबाज को घायल कर दिया है। सूचना प्राप्त होने पर थाना रायपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची एवं वन विभाग की टीम को भी अवगत कराया। एंबुलेंस के माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।