जाखन में brew factory बार में पुलिस का छापा, बिना अनुमति पार्टी के आयोजन पर मुकदमा दर्ज

368

बगैर अनुमति चल रही थी पार्टी, मालिकों के साथ ही मैनेजर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

देहरादून। थाना राजपुर पुलिस टीम द्वारा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत जाखन क्षेत्र में गश्त के दौरान राजपुर रोड के पास पहुंचने पर देखा गया कि Brew factory बार के बाहर लगभग 40-50 लोग इक्कठा होकर पार्टी कर रहे थे।

जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि Brew factory बार के अन्दर म्यूजिक शो चल रहा है। इस पर पुलिस टीम ने Brew factory बार में जाकर देखा तो पाया कि बार रेस्टोरेन्ट में लगभग 450- 500 लोग मौजूद है। जहां पर ज्यादातर लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टैसिंग का पालन न करते हुए भीड़ में एक साथ है। इस सम्बन्ध में जब बार मैनेजर देव सूर्यवन्शी से इवेन्ट के सम्बन्ध मे अनुमति पत्र मांगा गया तो बार मैनेजर के पास इवेन्ट कराने सम्बन्धित कोई भी अऩुमति नही थी। जानकारी प्राप्त करने पर मैनेजर द्वारा बताया गया कि यह बार अशोक व जैनदर का है। बार के अन्दर शासन प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19से सम्बन्धित आदेशों का अनुपालन ना करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक लोग इक्कठा हो रखे थे। बंद स्थान मे रेस्टोरेंट की सीटिंग केपेसिटी से ज्यादा लोग इकट्ठा है जिनके द्वारा जिलाधिकारी के आदेश का उल्लघन किया जा रहा है।

उपरोक्त प्रकरण के दृष्टिगत बार मालिक अशोक, जैनदर व बार मैनेजर देव सर्यवन्शी के विरूद्व धारा 268/269/279/188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51(B) आपदा प्र0 अधि0 मे मुकदमा दर्ज किया गया है।