सरकार ने एयरलाइंस को 70% क्षमता के साथ फ्लाइट्स ऑपरेट करने की दी छूट

349

नई दिल्ली। रेलू हवाई यात्रियों की संख्‍या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब इंडियन एयरलाइंस को ज्‍यादा फ्लाइट्स की मंजूरी दे दी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू एयरलाइन कंपनियों को कोरोना संकट से पहले की 70 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भरने की छूट का ऐलान कर दिया है. फिलहाल डॉमेस्टिक एयरलाइंस को 60 फीसदी क्षमता के साथ फ्लाइट ऑपरेशंस की मंजूरी है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 25 मई को 30,000 यात्रियों के साथ घरेलू उड़ानें शुरू की गई थीं. पुरी ने कहा कि 8 नवंबर 2020 को घरेलू हवाई यात्रियों की संख्‍या 2.06 लाख पहुंच गई है. बता दें कि पिछले हफ्ते ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा था कि घरेलू एयरलाइंस कंपनियां 24 फरवरी 2021 तक कोरोना संकट से पहले की 60 फीसदी क्षमता तक ही फ्लाइट्स ऑपरेट कर सकती हैं. अब सरकार ने लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए इस सीमा को बढ़ाकर 70 फीसदी कर दिया है।