CBSE कक्षा 10 एवं 12वीं की टर्म-2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

630

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की ओर से बुधवार को कक्षा 10 एवं 12वीं के टर्म-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सीबीएसई कक्षा 10 और 12वीं के प्रवेश पत्र स्कूलों द्वारा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं।

बता दें कि दसवीं की टर्म-2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी।

जबकि सीबीएससी 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक आयोजित होंगी।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर एडमिट कार्ड/ सेंटर मटीरियल फॉर एग्जामिनेशन 2021-22 लिंक पर क्लिक करें

लॉग इन करने के लिए अपना यूजर आईडी पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।

आपका सीबीएसई टर्म-2 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।