देहरादून। राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित ATS कॉलोनी पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। यहां पर सोसाइटी अध्यक्ष अजय सिंह एवं बिल्डर पुनीत अग्रवाल के बीच लगातार विवाद ने कॉलोनी की शांति समाप्त कर दी है। गुरुवार देर रात दोनों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने बिल्डर पुनीत अग्रवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी बिल्डर पुनीत अग्रवाल ने भी मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा है। अग्रवाल के अनुसार उनको प्रताड़ित किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार दिनांक 19.12.2025 को रात्रि लगभग 22:30 बजे ए.टी.एस. हैवेनली फुटहिल्स कॉलोनी, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून क्षेत्र में मारपीट एवं विवाद की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद तुरन्त पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। घटना के संबंध में कॉलोनी निवासी अजय सिंह पुत्र डॉ. एस.के. सिंह, निवासी 120 ए.टी.एस. कॉलोनी, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून ने थाना रायपुर में तहरीर देते हुए बताया कि कॉलोनी निवासी पुनीत अग्रवाल एवं उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति द्वारा उनकी गाड़ी को सड़क पर रोककर गाली-गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी दी गई तथा ईंट मारकर वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त किया गया।
अपना पक्ष रखते आरोपी बिल्डर पुनीत अग्रवाल
तहरीर के अनुसार घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ भी अभद्रता व मारपीट की गई। अजय सिंह की तहरीर के आधार पर विपक्षी पुनीत अग्रवाल व उसके अन्य एक साथी के विरुद्ध थाना रायपुर में सुसंगत धाराओं 115 (2), 352, 351(2), 324(4), 126(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्यों का संकलन कर विवेचना के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी बिल्डर पुनीत अग्रवाल ने भी मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा है। पुनीत अग्रवाल का कहना है कि जब से अजय सिंह सोसाइटी अध्यक्ष बने हैं तभी से कॉलोनी का माहौल खराब हुआ है उससे पहले सब कॉलोनी वासी मिलजुलकर रहते थे।
एक कॉलोनी वासी ने भी नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि इन दोनों के विवाद ने कॉलोनी वालों का सकून समाप्त कर दिया है।









