Dehradun: नानू भाई ने बच्चों संग बांटी दीपावली की खुशियां

17

वार्ड नंबर 59 गुजराड़ा मानसिंह से पार्षद प्रत्याशी संजय शर्मा (नानू भाई) ने इस बार दिवाली बच्चों के साथ मनाई। इस दौरान उन्होंने बच्चों संग खूब मस्ती की और बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया

देहरादून। नगर निगम देहरादून के वार्ड 59 गुजराड़ा मानसिंह से प्रत्याशी संजय शर्मा नानू भाई ने इस बार वंचित परिवारों के बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी। नानू भाई जब बच्चों के पास पहुंचे तो उनको आता देख नन्हे बच्चे दौड़े-दौड़े उनके पास आ पहुंचे। नानू भाई ने सामाजिक कार्य़कर्ताओं संग बच्चों के साथ काफी समय बिताया साथ ही मिठाई भेंट की। दीपावली पर मिठाई एवं अन्य उपहार पाकर जहां बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, वहीं बच्चों को प्रसन्न देख नानू भाई के साथ ही परिजनों के मन में आनन्द व संतोष का भाव नजर आया। इस दौरान नानू भाई ने दीपावली पर समस्त क्षेत्रवासियों को पावन पर्व दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज की शुभकामनाएं दीं।