Dehradun: निवर्तमान पार्षद ने नगर निगम के स्वच्छता प्रहरियों संग मनाई दिवाली

40

बुधवार को छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर वार्ड-78 टर्नर रोड के निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार मंगू अपने धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम वर्मा (पूर्व प्रधान भारूवाला ग्रांट) ने अपने कार्यालय में नगर निगम के वार्ड में कार्यरत सभी स्वच्छता प्रहरियों (पर्यावरण मित्र) के साथ दीपावली का उत्सव मनाया एवं सभी को उपहार भेंट कर उनके व उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार मंगू ने बताया कि ये सभी पर्यावरण मित्र भी हमारे परिवार के सदस्य है, हम हर वर्ष हर त्यौहार सबसे पहले अपने वार्ड में कार्यरत सभी पर्यावरण मित्रों के साथ परिवार सहित हर त्यौहार मानते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी दीपावली के महापर्व के अवसर पर हमनें सभी कर्मचारियों को दीपावली की मिठाई एवं उपहार स्वरूप भेंट कर उनको दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके में वार्ड 78 के सुपरवाइजर सहित सभी पर्यावरण मित्र एवं स्वच्छता समिति के समस्त कर्मी उपस्थित थे।