देहरादून। राजधानी देहरादून की रायपुर पुलिस ने समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने उनके दुकानों के बैनर पोस्टर फाड़ने के साथ ही अभद्रता करने के मामले में काली सेना नामक संगठन के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक 03 फरवरी 2025 को नथुवा वाला क्षेत्र में दो युवकों द्वारा एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने की घटना प्रकाश में आयी थी, जिसमें रायपुर पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल छेड़खानी तथा पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनो युवकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की थी। उक्त दोनों युवकों में से एक युवक के दूसरे समुदाय से होने के कारण काली सेना के भूपेश जोशी, उसके साथी अजय, वैभव पंवार व अन्य के द्वारा दूसरे समुदायों के विरोध में नथुवावाला में एक सभा कर दूसरे समुदाय के लोगो की दुकानों के बैनर/पोस्टर आदि फाड़ दिए थे तथा दूसरे समुदाय के लोगो के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए दोनों समुदायों के मध्य वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया गया, जिसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा दिये गए निर्देशों पर उ०नि० संजय रावत द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर भूपेश जोशी, वैभव पंवार, अजय व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रायपुर पर मु0अ0सं0- 40/2025 धारा 115(2), 196(1), 299, 324(4), 351(2), 352 BNS का मुकदमा दर्ज किया गया है।