Dehradun: शहर में सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलका रहे 51 लोगों को पकड़ कर थाने ले गई पुलिस, वसूला जुर्माना

14

देहरादून। राजधानी में जगह-जगह सड़कों के किनारे और अपनी कारों और स्कूटी पर बैठकर शराब पीने वाले 51 लोगों को पकड़ कर रायपुर पुलिस गाड़ी में भरकर थाने ले गई। वहां सभी से जुर्माना वसूल कर और सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने की सख्त हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया है।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड, चुना भट्टा, सोडा सिरोली रोड व मालदेवता रोड में खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 51 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुऐ उन्हें थाने लाया गया। वहां उन सभी का 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर ₹-21,250/ संयोजन शुल्क वसूला गया, साथ ही सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीने की सख्त हिदायत दी गयी।