जो भी कपूर कपूर साहब से मिला उनकी सादगी का कायल हुआ: प्रेमचंद अग्रवाल
देहरादून। कैंट विधानसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक स्वर्गीय हरबंस कपूर के स्मृति द्वार का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक श्रीमति सविता कपूर, राजपुर विधायक खजान दास की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे कपूर साहब के साथ लगभग 35 सालो तक काम करने का मौका मिला और उनके साथ अनेकों आंदोलन में हिस्सा लिया। कपूर साहब की सादगी का ही कारण है की आज भी उनके साथ की यादों को लोग याद करते है । जब कपूर साहब की प्रथम पुण्यतिथि थी मैने उस दिन घोषणा दी थी कपूर साहब के नाम पर स्मृति द्वार बनाया जायेगा और आप सभी साथियों के साथ उसका लोकार्पण हो रहा है।

इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने कहा कि हम सभी मंत्री जी के प्रति आभारी है उन्होंने इतने सुंदर द्वार का निर्माण कराया और कपूर साहब को याद करने का एक मौका दिया। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सभी अधिकारियों का धन्यवाद जिन्होंने रात दिन एक करके भव्य द्वार का रूप दिया ।
इस अवसर पर राजपुर रोड विधायक खजान दास, अमित कपूर, प्रकाश सुमन ध्यानी, अतुल कपूर, निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विनय गोयल, वरिष्ठ पार्षद अमिता सिंह, जोगेन्द्र पुंडीर, सुमित पांडे, अंजू बिष्ट, संतोष कोठियाल विनोद पंवार समेत सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।