Dehradun: बॉबी पंवार समेत कई दर्जन युवाओं के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

10

देहरादून। शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के दिन बिना अनुमति लिए विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने पर दून पुलिस ने बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल, बॉबी पंवार, अखिल तोमर, पीयूष जोशी, विशाल चौहान, सुरेश सिंह, नितिन दत्त, भूपेन्द्र कोरंगा, जयपाल चौहान, विनोद चौहान, मोहित, नीरज तिवारी, कुसुम लता बौड़ाई, सचिन पुरोहित, संजय सिंह, अरविन्द पंवार, दिव्य चैहान, डिम्पल नेगी, विरेन्द्र चिरवान, रेनू, प्रियांशी, बिट्टू वर्मा, पूनम कैन्तुरा, अभिषेक सिंह, दीपक और 50-60 अज्ञात महिला व पुरुष के विरुद्ध थाना डालनवाला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 190,126, 121,132 एवं उत्तराखण्ड लोक सम्पति निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।

पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया तो बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उपद्रव कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी। जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की काफी लम्बी कतारें लग गयीं, जिसमें बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति, छोटे स्कूली बच्चे व एम्बुलेंस वाहनों को अपने गंतव्य स्थान जाने में अवरोध उत्पन्न होने के कारण अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पडा।