Google Chrome यूजर्स को एक बार फिर से सावधान रहने की जरूरत है। इसको लेकर गूगल ने एक चेतावनी भी जारी की है। Google Chrome में एक खामी पाई गई है, जिससे लाखों यूजर्स को खतरा है।
Google Chrome एक बहुत ही लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउज़र है। दुनियाभर में इसके अरबों यूजर्स हैं। अब Google ने क्रोम यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। Google Chrome में एक नई खामी पाई गई है। इससे Google Chrome के 320 करोड़ यूजर्स खतरे में हैं।
Google Chrome में एक नया जीरो-डे हाई थ्रेट लेवल हैक पाया गया है. इसको लेकर नए Chrome ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है. गूगल ने चेतावनी दी है कि हैकर्स क्रोम की सिक्योरिटी को ब्रीच करके यूजर्स को टारगेट कर सकते थे. हालांकि, कंपनी ने इसका फिक्स जारी कर दिया है।
Chrome के सभी मेजर प्लेटफॉर्म्स जैसे Windows, macOS, Linux और Android के लिए ये खामी पाई गई. क्रोम यूजर्स की सुरक्षा के लिए Google ने अभी तक इस खतरे के बारे में डिटेल में जानकारी नहीं दी है। तीन सप्ताह में यह दूसरी बार है जब क्रोम के V8 घटक को जीरो-डे हैक द्वारा भंग किया गया है।
इस खामी से निपटने के लिए Google ने Chrome का नया वर्जन (100.0.4896.127) जारी किया है। लेकिन, यह भी चेतावनी दी गई है कि हो सकता है कि यह तुरंत सभी के लिए उपलब्ध न हो। उपयोगकर्ता मैन्युअल रूप से अपडेट की जांच करने के लिए क्रोम के शीर्ष दाईं ओर तीन-बिंदु मेनू पर क्लिक कर सकते हैं।
इसके बाद यूजर्स को सेटिंग्स में जाना होगा। सेटिंग्स में जाने के बाद आपको हेल्प सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद About Google Chrome पर टैप करें। ऐसा करने के बाद अपने ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें। इस साल मार्च में, Google ने स्वीकार किया कि क्रोम और अन्य ब्राउज़रों पर सफल शून्य-दिन हैक बढ़ रहे हैं।
इसमें यूजर्स को बताया गया कि ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए उन्हें प्रोएक्टिव रहना होगा। इसके अलावा समय-समय पर ब्राउजर के अपडेट चेक करते रहें।