GST पंजीकरण बढ़ाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन

10

 

देहरादून। राज्य कर आयुक्त देहरादून उत्तराखण्ड एवं अनुराग मिश्रा संयुक्त आयुक्त (कार्य०) राज्य कर देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में राज्य कर विभाग देहरादून द्वारा व्यापारियों को GST में पंजीयन को बढावा देने के उददेश्य से क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त व्यापारिक संगठनों / समितियों के सहयोग से एक कार्यशाला किशन नगर चौक चकराता रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गयी। कार्यशाला में अधिकारियों के द्वारा पंजीयन कराये जाने के लाभ पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। पंजीयन के सम्बन्ध में व्यापारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत किया गया।

 

कार्यशाला में राज्य कर विभाग देहरादून से प्रेम प्रकाश शुक्ला उपायुक्त, विजय कुमार उपायुक्त, अवनीश कुमार पाण्डेय, सहायक आयुक्त, सुश्री पूनम राजपुत, सहायक आयुक्त, गजेन्द्र भण्डारी राज्य कर अधिकारी, रघुवीर सिंह चौहान, राज्य कर अधिकारी उपस्थित रहें। व्यापार मण्डल की ओर से प्रेम भाटिया अध्यक्ष, सुनील गुप्ता सचिव, किशन नगर, कौलागढ रोड दुकानदार समिति एवं राजेन्द्र नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष डी०डी० अरोडा, सचिव हरीश गुप्ता उपस्थित रहें। साथ ही सैयद मौहल्ला दुकानदार समिति के अध्यक्ष संदीप कन्नोजिया, सचिव मौ० इलियास सहित श्रीमती जानकी, वस्त्र विक्रेता एवं कर अधिवक्ता सुमित ग्रोवर उपस्थित रहें। कार्यशाला में लगभग 50 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।