KVS Requirement: प्रिंसिपल, हेडमास्टर, पीजीटी, टीजीटी समेत 4014 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

248

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल समेत 4014 पदों पर भर्ती निकली है। शैक्षिक एवं अधिकारी स्तर के इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कुल 4014 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंट कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के माध्यम से की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 4014 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिसमें प्रिंसिपल के 278 पद,
वाइस प्रिंसिपल के 116 पद,
फाइनेंस ऑफिसर के 7 पद,
सेक्शन ऑफिसर के 22 पद,
पीजीटी के 1205,
टीजीटी के 2154 एवं हेड मास्टर के 237 पदों पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता

• PGT बीएड के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन

• TGT – बीएड के साथ ग्रेजुएशन

• प्रिंसिपल बीएड एवं मास्टर डिग्री के साथ 8 वर्ष का अनुभव

• प्रिंसिपल बीएड PGT के साथ 5 वर्ष का अनुभव

• सेक्शन ऑफिसर ग्रेजुएशन के साथ 4 वर्ष का अनुभव

• फाइनेंस ऑफिसर चार वर्ष का अनुभव

• हेडमास्टर पीआरटी के साथ 5 वर्ष का अनुभव

■ आवेदन लिंक बनाने और सभी कर्मचारियों को सर्कुलेशन करने की अंतिम तिथि 09 नवंबर 2022 है।

• ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आवेदकों की अंतिम तिथि- 16 नवंबर 2022 है।

• जबकि नियंत्रण अधिकारी द्वारा सत्यापन और सीबीएसई को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 23 नवंबर 2022 है।

इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक

https://kvsangathan.nic.in/sites/default/fil es/hq/ Notification_LDCE_ 2022.pdf पर जाकर नोटिफिकेशन देख लें।