LIC ने 300 पदों पर भर्ती के लिए जारी की विज्ञाप्ति, 31 जनवरी तक करें आवेदन

203

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से निगम में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सहायक प्रशासनिक अधिकारियों के 300 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञाप्ति जारी कर आवेदन मांगे हैं। आवेदन आज से शुरू हो गए हैं।

निगम द्वारा एलआईसी एएओ नोटिफिकेशन 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, licindia.in पर जारी किया गया और इसके साथ ही LICAAO अप्लीकेशन 2023 के लिए के लिए लिंक को इस वेबसाइट के कैरियर पेज पर एक्टिव भी कर दिया गया है। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन 31 जनवरी 2023 तक सबमिट कर सकेंगे।

LIC AAO भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
एलएआइसी एएओ भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को अप्लीकेशन पेज पर अप्लाई करने के दौरान पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। साथ ही, इसी दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क 700 रुपये + जीएसटी) का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एसएसी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 80 रुपये + जीएसटी रखा गया है। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों के इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।