नई दिल्ली। CBSE केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम इस महीने के अंत में या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं. सीबीएसई परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन जारी करेगा. रिजल्ट जारी होते ही छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी. एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से ही वे अपना रिजल्ट चेर कर पाएंगे।
सीबीएसई की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी पूरा कर लिया गया है. बोर्ड इस समय वेबसाइट पर अंक अपलोड करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अंक अपलोड करने कार्य इस सप्ताह के अंत तक पूरा कर लिया जाएग और अगले सप्ताह बोर्ड द्वारा कभी भी कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
पिछले कुछ सालों के ट्रेंड को देखें तो सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जा रहा है. ऐसे में इस साल भी बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जा सकता है. साथ ही इसके एक से दो दिनों के बाद कक्षा 12वीं का भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
बता दें कि सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी. कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मई 2022 तक किया गया था. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी. इस साल कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में करीब 35 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
- छात्र सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए “सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें।