Social worker चला रहा था Sex Racket, चार लड़कियों समेत सात गिरफ्तार

6

 

देहरादून। हरिद्वार जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और सिडकुल पुलिस ने होटल एचएमटी ग्रैंड में छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए रैकेट के सरगना कथित समाजसेवी और पंजाब की चार लडकियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना नितिन निवासी नन्हेडा रुड़की है जिसके तार यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से जुड़े है। नितिन खुद को समाज सेवी बताता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जांच में सामने आया है कि सेक्स रैकेट में गिरफतार लडकियां पंजाब और हरियाणा की रहने वाली हैं और इन्हें जिस्मफरोशी के लिए लाया गया था। होटल के अलावा लडकियों को डिमांड पर घरों और होटलों में भी भेजा जाता था। आरोपी सरगना वरिष्ठ समाजसेवी नितिन के तार पूरे उत्तर भारत से जुड़े हैं। नितिन ही ग्राहकों की भी व्यवस्था करता था।

वहीं बताया जा रहा है कि ग्राहकों को लाने के लिए सोशल मीडिया का भी प्रयोग किया जाता था। व्हट्सएप और फेसबुक के माध्यम से ग्राहकों को फोटो भेजे जाते थे और इसके बाद रेट तय कर डील पक्की की जाती थी।

यह हुए गिरफ्तार
दीपक पुत्र विजय, निवासी मंगलौर, हरिद्वार

अर्जुन पुत्र बलवीर, निवासी बिजनौर

तंजीम पुत्र अख्तर, निवासी रावली महदूद, हरिद्वार

महिलाओं की पहचान गोपनीय रखी गई है।