SSP ने उपनिरीक्षक बिष्ट समेत चार को किया लाइन हाज़िर, दर्जनों का रोका वेतन

334

कप्तान साहब की बड़ी कार्यवाही, कई थानेदारों के वेतन रोकने के आदेश

देहरादून। वीआईपी ड्यूटी में नेहरू कॉलोनी तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी में कोताही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एक दरोगा एवं तीन जवानों को लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर होने वालों में उपनिरीक्षक मदन सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल प्रीतम, यातायात में तैनात मुख्य आरक्षी मौसम एवं पुलिस कार्यालय में तैनात कांस्टेबल भगत सिंह शामिल हैं।

वहीं पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की अवहेलना करने पर वरिष्ठ अधीक्षक देहरादून ने इस बार ऐसा कदम उठाया है कि लगभग दर्जनों पुलिस कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। 21 थानेदारों के साथ ट्रैफिक एवं अग्निशमन सहित पुलिस लाइन के अधिकारी एसएसपी के आदेशों का शिकार बने हैं। एसएसपी ने इन सभी पुलिसकर्मियों का वेतन रोकने के आदेश जारी कर सनसनी फैला दी है।

असल में आईएफएमएस पोर्टल के अंतर्गत सभी अधिकारी/कर्मचारियों के एसीआर ऑनलाइन किए जाने के आदेश किए गए थे जारी, आदेशों के बावजूद भी थाना प्रभारियों/ शाखा प्रभारियों द्वारा निर्धारित समयावधि में एसीआर ऑनलाइन ना करते हुए बरती लापरवाही

IFMS(integrated financial management system) Portal के अन्तर्गत सभी अधिकारियो/कर्मचारियों के वार्षिक मन्तव्य आनलाइन किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिकारियों/थाना प्रभारियो/शाखा प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। परन्तु दिये गये निर्देशों के बावजूद भी थानों/पुलिस लाइन/शाखा प्रभारियो द्वारा निर्धारित समयावधी में अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियो का एसीआर आनलाइन नहीं किया गया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 21 थाना प्रभारियों/प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन/04 यातायात निरीक्षकों/प्रभारी निरीक्षक सीपीयू/अग्निशमन अधिकारी देहरादून/निरीक्षक अभिसूचना देहरादून का आदेशो की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के आदेश जारी किये गये हैं।