देहरादून में पुलिस विभाग में बंपर तबादले किए गए हैं. 12 दारोगाओं का ट्रांसफर हुआ है. विकासनगर, एसओजी शाखा और आईएसबीटी कोतवाली के दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. कोतवाली ऋषिकेश से चौकी प्रभारी को भी बदल दिया गया है.
देहरादून। डीआईजी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने देर रात एकदर्जन थाना/ चौकी प्रभारियों सहित दरोगाओं के कार्यभार में फेरबदल किया है. कुल 12 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने ट्रांसफर किए गए सभी पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द नये चौकी थाने का प्रभार संभालने का आदेश दिया है।
इनका हुआ ट्रांसफर:
उपनिरीक्षक पंकज कुमार को कोतवाली विकास नगर से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर भेजा गया है.
उप निरीक्षक ओमप्रकाश को चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेल नगर बनाकर भेजा गया है.
महिला उपनिरीक्षक कुसुम पुरोहित को वाचक एसपी सिटी कार्यालय से चौकी प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला भेजा गया है.
उप निरीक्षक शैंकी कुमार को एसओजी शाखा देहरादून से हटाकर चौकी प्रभारी बिंदाल बनाकर थाना कैंट भेजा गया है.
उपनिरीक्षक संजय रावत को चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर से हटाकर थाना प्रेमनगर भेजा गया है.
उपनिरीक्षक पंकज कुमार को कोतवाली नगर से बदलकर चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा कोतवाली नगर भेजा गया है.
उप निरीक्षक राजेश असवाल को चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमेंट टाउन से चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर भेजा गया है.
उप निरीक्षक अमित कुमार को चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली ऋषिकेश से हटाकर चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमेंट टाउन भेजा गया है.
उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी को कोतवाली नगर से हटाकर चौकी प्रभारी सभावला वाला थाना सहसपुर भेजा गया है.
उप निरीक्षक कविंद्र सिंह राणा को कोतवाली नगर से बदलकर चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर भेजा गया है।
उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल को कोतवाली ऋषिकेश से चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली बनाकर ऋषिकेश भेजा गया है.
उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी को थाना वसंत विहार से तबादला कर थाना प्रभारी कालसी बनाया गया है.
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 12 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. सभी उप निरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना होंगे।