Union Bank of India में 347 पदों पर भर्ती, 3 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

289

नई दिल्ली। बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक अच्छी खबर लेकर आया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने ‘स्पेशलिस्ट ऑफिसर’ के पदों के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक़ रिक्त पदों की कुल संख्या 347 हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त से शुरू हो गए हैं जो 3 सितंबर, 2021 तक चलेंगे।

जिन पदों के लिए UBI Recruitment 2021 शुरू हुई है, उनमें सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, फॉरेक्स, असिस्टेंट मैनेजर, टेक्निकल मैटर, मैनेजर, रिस्क, मैनेजर, सिविल इंजीनियर, मैनेजर, आर्किटेक्ट और अन्य शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु और शैक्षिक योग्यता अलग अलग निर्धारित है।

आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट Unionbankofindia.co.in पर जाएं

स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करें और भर्ती लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: Union Bank Recruitment Project 2021-22 (Specialist Officers) लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 4: पोर्टल में लॉग इन करें।