लखनऊ। भाजपा और सपा के बाद कांग्रेस ने बुधवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में उन्नति विधान घोषणा पत्र जारी किया. इससे पहले कांग्रेस महिलाओं को लेकर ‘शक्ति विधान’ और युवाओं के लिए ‘भर्ती विधान’ घोषणा पत्र जारी कर चुकी है।
घोषणा पत्र कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह जनता की इच्छाओं का सम्मान-पत्र है. उन्होंने कहा कि इसे घर में बैठ कर नहीं बनाया गया है. लोगों के बीच जाकर इस घोषणा पत्र को तैयार किया है. प्रियंका गांधी ने बागपत के व्यापारी की फेसबुक लाइव आकर आत्महत्या करने की घटना का भी जिक्र किया और फिर छोटे-मंझोले व्यापारियों के लिए कांग्रेस की योजना का जिक्र किया।
उन्होंने कहा-
मृतक कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा.
ब्लॉक स्तर पर इंटरनेट सुविधा से युक्त पुस्तकालय बनेंगे.
10 वीं और 12 वीं पास बेटियों को स्मार्ट फोन, स्कूटी मिलेगी.
गांव के तालाबों सहित जलाशयों का मानचित्रण और पंजीकरण.
सूक्ष्म और लघु उद्योग के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के तहत गारंटी मुक्त लोन.
आउट सोर्सिंग बंद और संविदा रोजगार को युक्ति संगत बनाया जाएगा.
स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले रसोइयों को 5000 मानदेय दिया जाएगा.
SC-ST बच्चों को फ्री शिक्षा.
पत्रकारों पर लगाए गए मुकदमे वापस होंगे.
गोधन योजना शुरु होगी, 10 लाख तक मुफ्त इलाज होगा.
छोटे व्यापारियों की मदद-झुग्गीवालों को भूमि अधिकार.
महिलाओं को 33% आरक्षण, महिला पुलिसकर्मी की उसी जिले में तैनाती.
अवारा पशुओं से नुकसान पर मुआवजा.