UP में एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक, कार्यकर्ताओं को दिये गये निर्देश

319

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे हुए है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां काफी तेज कर दी है।

इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक की है। ये बैठक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लखनऊ, बाराबंकी, प्रतापगढ़, रायबरेली के ज़िला संयोजक और विधानसभा संयोजक शामिल हुए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, सांसद कौशल किशोर, विधायक नीरज बोरा सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे।

बैठक में शिक्षक स्नातक चुनाव में प्रत्याशियों को जिताने को लेकर चर्चा हुई और सभी ज़िला और विधानसभा संयोजकों को पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए भी निर्देश दिये गये।